बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सरकारी जमीन पर अतिक्रमण के खिलाफ आमरण अनशन पर बैठे समाजसेवी, अधिकारियों ने कार्रवाई का दिया आश्वासन

सरकारी जमीन पर अतिक्रमण के खिलाफ आमरण अनशन पर बैठे समाजसेवी, अधिकारियों ने कार्रवाई का दिया आश्वासन

LAKHISARAI : बड़हिया नगर पंचायत के वार्ड नम्बर -17 में कन्हैया राम द्वारा सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर अवैध मकान का निर्माण किये जाने का आरोप है. इसके विरोध मे बुधवार को बड़हिया नगर पंचायत के वार्ड नम्बर 17 निवासी हरिवंश राम और ललित महतो ने अतिक्रमण किए गए जमीन के समीप आमरण अनशन पर बैठ गए. इसकी सूचना मिलने के बाद बड़हिया बीडीओ नीरज कुमार,सीओ रामजी प्रसाद सिंह,ईओ विनय कुमार,एसआई संजीत कुमार एवं वार्ड पार्षद अमित कुमार आमरण अनशन स्थल पर पहुंचे और हरिवंश राम व ललित महतो से मिलकर उनको समझाया. साथ ही 90 दिनों के अंदर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. 

जिसके बाद बीडीओ नीरज कुमार,सीओ रामजी प्रसाद,ईओ विनय कुमार व वार्ड पार्षद अमित कुमार ने संयुक्त रूप से जूस पिलाकर अनशन को तुड़वाया. बताया जा रहा है की वार्ड नंबर 17 स्थित सरकारी जमीन जिसका खाता 1137 खसरा 3627 थाना नं- 186 है. उस पर कन्हैया राम पिता रामनंदन राम अपने दबंगई के बल पर अतिक्रमण कर अवैध मकान का निर्माण किया जा रहा है. 

इसके विरोध में  22 मार्च को हरिवंश राम ने आवेदन प्रमंडलीय आयुक्त मुंगेर, जिलाधिकारी लखीसराय, अनुमंडलाधिकारी, एसपी लखीसराय, सीओ बड़हिया, थानाध्यक्ष बड़हिया, ईओ बड़हिया, भूमि सुधार मंत्री पटना को दिया था. आवेदन में कहा है कि  लगातार संघर्ष के बाद 18 फरवरी को दिए आवेदन पर अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष के द्वारा लिखित आदेश पर निर्माण कार्य पर रोक लगाई गई. लेकिन स्थानीय प्रशासन व अधिकारियों के मिली भगत से निर्माण कार्य जारी रहा. फोन से सूचना दिए जाने के बाद भी प्रशासन के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किया गया. इसके विरोध स्वरूप एवं सरकारी जमीन बचाने हेतु ललित महतो के साथ बुधवार 7 अप्रैल को 11 बजे से   अतिक्रमण जमीन के समीप आमरण अनशन पर बैठे. 

लखीसराय से कमलेश की रिपोर्ट 

Suggested News