बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

आम लोगों से 22 गुना ज्यादा कमाते हैं विधायक, कम पढ़ाई वाले MLA की कमाई अधिक

आम लोगों से 22 गुना ज्यादा कमाते हैं विधायक, कम पढ़ाई वाले MLA की कमाई अधिक

PATNA : हमारे देश के विधायक आम लोगों से 22 गुना ज्यादा कमाई करते हैं। देश का हर विधायक औसतन 24.59 लाख रुपये सालाना कमाता है। जबकि आम आदमी की औसतन सलाना आय मात्र 1.13 लाख रुपये है।सबसे दिलचस्प ये है कि कम पढ़े-लिखे विधायकों की कमाई ज्यादा है। ये खुलासा हुआ है एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म की ओर से जारी ताजा रिपोर्ट से। यह रिपोर्ट देश के कुल 4086 में से 3145 विधायकों के हलफनामें के आधार पर तैयार की गई है।

बिहार के विधायकों की आय 9.71 लाख रुपये

राज्यों के हिसाब से बात करें तो इस मामले में कर्नाटक के विधायक सबसे आगे हैं। यहां विधायकों की औसत कमाई 1करोड़ 11 लाख रुपए के करीब है। यह आंकड़ा देश के किसी भी राज्य के विधायकों से अधिक है। रिपोर्ट के मुताबिक सबसे कम कमाई वालों राज्यों में छत्तीसगढ़ है। यहां विधायकों की औसत आय महज 5.4 लाख रुपए सालाना है। अन्य राज्यों में उत्तर प्रदेश के विधायक (12.85), उत्तराखंड (11.6), दिल्ली (9.39), बिहार (9.71) और झारखंड के 7.38 लाख रुपए सालाना कमाते हैं।

कम पढ़ाई अधिक कमाई

इसमें सबसे दिलचस्प आंकड़ा यह है कि आठवीं पास नेताओं की औसत सालाना आय करीब 90 लाख रुपये है। एडीआर और नैशनल इलेक्शन वॉच  ने  विधायकों के आय के विश्लेषण पर आधारित एक डेटा जारी किया है, जिसमें विधायकों की आय का खुलासा हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक आठवीं तक पास 139 विधायकों की औसत सलाना आय 89.88 लाख रुपये है। पांचवी से 12 वीं पास 1052 विधायकों की औसत सलाना आय 31.03 लाख रुपये है। जबकि स्नातक उपाधि धारक 1997 विधायकों की सलाना आय मात्र 20.87 लाख रुपये है।

आम आदमी की सलाना आय मात्र 1.13 लाख रुपये

गौरतलब है कि देश के आम लोगों की सलाना आय मार्च 2018 के आंकड़ों के मुताबिक 1.13 लाख रुपये है। देश की 7.3 करोड़ की आबादी घोर गरीबी में जी रही है। देश का बड़ा तबका साल में 50 हजार रुपये भी नहीं कमा पाता है।

उम्र के साथ बढ़ती है MLA की कमाई

रिपोर्ट की खास बात यह है कि जैसे-जैसे विधायकों की उम्र बढ़ती है वैसे-वैसे उनकी कमाई भी बढ़ती जाती है। आंकड़ें बताते हैं कि 25 से 50 साल तक की उम्र के विधायक औसतन 18.25 लाख रुपए साल में कमाते हैं जबकि 51 से 80 के 29.32 लाख रुपए तो 81 से 90 तक 87.71 लाख रुपए सालाना कमाते हैं।


Suggested News