बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मानव श्रृंखला को लेकर जागरूकता अभियान की हुई शुरुआत, हाजीपुर में आयोजित हुआ मिनी मैराथन

मानव श्रृंखला को लेकर जागरूकता अभियान की हुई शुरुआत, हाजीपुर में आयोजित हुआ मिनी मैराथन

VAISHALI : जल जीवन हरियाली अभियान, नशामुक्ति, बाल विवाह और दहेज़ उन्नमूलन को लेकर 19 जनवरी को पूरे राज्य में मानव श्रृंखला का निर्माण किया जायेगा. इस सिलसिले में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. आज हाजीपुर में मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया. 

इसे भी पढ़े : कटिहार में बदमाशों ने युवक पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, कंधे में लगी गोली

जिसमें शहर के युवा, छात्र और सरकारी कर्मी शामिल हुए. इस मैराथन दौड़ को जिलाधिकारी उदिता सिंह ने अक्षय वट राय स्टेडियम में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जो शहर के रामाशीष चौक, पासवान चौक, सुभाष चौक और राजेंद्र चौक से गुजरकर फिर से अक्षय कुमार राय स्टेडियम पहुंचा. 

इसे भी पढ़े :  एसीबी की टीम ने 4 हज़ार रूपये लेते मुखिया को किया गिरफ्तार, वंशावली बनाने के नाम पर की थी पैसे की मांग

इस दौरान लोगों को मानव श्रृंखला के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया. मिनी मैराथन को लेकर शहर में प्रशासन पूरी तरह से चौकस नजर आया. 

इसे भी पढ़े : रांची में शिबू सोरेन ने केक काटकर मनाया 76 वां जन्मदिन, पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने दी शुभकामना

बड़ी संख्या में लोग इस मैराथन दौड़ में शामिल होकर मानव श्रृंखला के प्रति लोगों को जागरूक करने का प्रयास करते नजर आए. 

रोहित राज की रिपोर्ट 


Suggested News