बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

अयोध्या मामला : मध्यस्थता कमिटि को मिला 15 अगस्त तक का समय

अयोध्या मामला : मध्यस्थता कमिटि को मिला 15 अगस्त तक का समय

NEWS4NATION DESK : अयोध्या मामले पर आज सुप्रीम कोर्ट में 3 मिनट की सुनवाई हुई। इस सुनवाई के दौरान राम मंदिर मामले में मध्यस्थता कमिटी ने सुप्रीम कोर्ट से 15 अगस्त तक का समय मांगा। जिसपर सुप्रीम कोर्ट ने हामी भर दी। कोर्ट ने इस मध्यस्था कमिटि को 15 अगस्त तक का समय दिया है। 

बता दें कि आज शुक्रवार को बाबरी मस्जिद-राम जन्मभूमि मामले को मध्यस्था के लिए भेजने के दो महीने बाद सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार को राजनीतिक रूप से संवेदनशील इस मामले पर सुनवाई की।
 
 मामले की सुनवाई CJI रंजन गोगोई, जस्टिस एसए बोबडे, जस्टिस डीवाई चंद्रचूड, जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस एस अब्दुल नजीर की बेंच ने की। हालांकि यह सुनवाई महज तीन मिनटों में ही खत्म हो गई। इस दौरान कोर्ट ने मध्यस्था कमिटि द्वारा 15 अगस्त तक समय दिये जाने की मांग को मंजूर कर लिया।
 
 इधर इस मामले को लेकर मुस्लिम पक्षकारों का कहना है कि मध्यस्थता की सभी संभावनाएं खुली हैं। वहीं निर्मोही अखाड़ा ने शिकायत की है कि पार्टियों के बीच कोई आपसी चर्चा नहीं हुई है। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि मध्यस्थता की प्रक्रिया पर संतुष्ट है।

Suggested News