बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

अयोध्या मामले में आ गया अबतक का बड़ा फैसला, SC ने माना कि खाली जमीन पर नहीं बनी थी बाबरी मस्जिद

अयोध्या मामले में आ गया अबतक का बड़ा फैसला, SC ने माना कि खाली जमीन पर नहीं बनी थी बाबरी मस्जिद

DESK : दशकों से चले आ रहे अयोध्या विवाद के इतिहास का बहुत बड़ा अध्याय आज सुप्रीम कोर्ट में लिखा गया. सुप्रीम कोर्ट के रुम नंबर 1 में CJI की अगुवाई में 5 जजों की स्पेशल बेंच ने फैसला सुनाते हुए कहा कि शिया वक्फ बोर्ड की याचिका खारिज कर दी गई है. सुन्नी कोर्ट में शिया बोर्ड की याचिका सर्वसम्मति से खारिज कर दिया गया है. चीफ जस्टिस ने कहा कि 1949 में 2 मूर्तियां रखी गईं थी.

इसके बाद ही कोर्ट ने दूसरा फैसला सुनाते हुए निर्मोही अखाड़े के दावा खारिज कर दिया गया है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा निर्मोही अखाड़े के दावे सुप्रीम कोर्ट ने लीमिटेशन से बाहर बताया.

सुप्रीम कोर्ट ने यह माना है कि बाबरी मस्जिद का निर्माण खाली जमीन पर नहीं हुआ था. एएसाई ने कहा कि खुदाई में जो ढांचा मिला हो मस्जिद का नहीं था.इसके साथ ही एएसआई की रिपोर्ट में ईदगाह और मस्जिद का जिक्र नहीं है.


आपको बता दें कि अयोध्या मामले पर फैसले के पहले ही पूरे देश में सुरक्षा सख्त कर दी गई थी. पीएम मोदी ने भी देशवासियों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की थी.


Suggested News