बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बाबूलाल की पार्टी झाविमो का भाजपा में होगा विलय, पार्टी की कन्द्रीय कार्यसमिति में प्रस्ताव पारित

बाबूलाल की पार्टी झाविमो का भाजपा में होगा विलय, पार्टी की कन्द्रीय कार्यसमिति में  प्रस्ताव पारित

Ranchi : झारखंड के पहले सीएम बाबूलाल मरांडी की पुराने घर बीजेपी में वापसी तय हो गई है। उनकी पार्टी झाविमो का बीजेपी में विलय होगा। आगामी 17 फरवरी को राजधानी स्थित प्रभात तारा मैदान में एक कार्यक्रम के दौरान विलय होगा। 

बताया जा रहा है कि विलय कार्यक्रम में  गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, ओम माथुर समेत भारतीय जनता पार्टी  के कई बड़े नेता शामिल होंगे।

आज पार्टी के बीजेपी में विलय को लेकर झाविमो केंद्रीय कार्यसमिति की बैठक हुई। बैठक में सर्वसम्मति से झाविमो का बीजेपी में विलय के प्रस्ताव को पारित किया गया। 

बता दें बिहार के विभाजन के बाद अलग झारखंड राज्य बनने के बाद झारखंड में पहली सरकार बीजेपी की बनी थी। वहीं बाबूलाल मरांडी झारखंड के पहले सीएम बने थे। बाद मे बाबूलाल मरांडी बीजेपी से अलग होकर अपनी पार्टी झारखंड विकास  मोर्चा का गठन कर लिया था। 

कुंदन की रिपोर्ट

Suggested News