बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

आम लोगो के लिए बुरी खबर: रसोई गैस सिलेंडर फिर हुआ महंगा, अब गैस लेना जेब पर पड़ेगा बहुत भारी

आम लोगो के लिए बुरी खबर: रसोई गैस सिलेंडर फिर हुआ महंगा, अब गैस लेना जेब पर पड़ेगा बहुत भारी

पटना. महंगाई की मार झेलते आम लोगों के लिए हर दिन कोई न कोई नई मुसीबत आ जा रही है। केंद्र सरकार ने एक बार फिर रसोई गैस की कीमतों का झटका दिया है। 28 जून से 19 किलो वाला कॉमर्शियल सिलेंडर का कनेक्शन लेना महंगा हो गया है। कॉमर्शियल सिलेंडर का नया कनेक्शन लेने के लिए पहले से ज्यादा रुपए देने होंगे। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलो वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर लेने के लिए सिक्योरिटी डिपॉजिट ज्यादा दोना होगा।  

जानकारी दें कि 19 किलो वाले सिलेंडर के सिक्योरिटी डिपॉजिट रेट को 1700 रुपये से 2400 रुपये कर दिया गया है। पैनल रेट को 2550 रुपये से बढ़ाकर 3600 रुपये का कर दिया गया है। इसलिए आपको अब 1050 रुपए एक्स्ट्रा देने होंगे। जबकि 47.5 किलोग्राम वाले सिलेंडर का सिक्योरिटी डिपॉजिट रेट 4300 से बढ़ाकर 4900 रुपये कर दिया गया है। इसके लिए टैरिफ रेट 4300 से बढ़कर 4900 रुपये और पैनल रेट 6450 रुपये से 7350 रुपये कर दिया गया है। 

बता दें कि इससे पहले घरेलू एलपीजी कनेक्शन भी महंगा किया गया था। 16 जून को घरेलू एलपीजी गैस कनेक्शन की कीमतों में इजाफा किया गया था। रसोई गैस कनेक्शन की कीमत अब 2200 रुपए कर दिया गया है। 14.2 किलो ग्राम वजन के एलपीजी गैस सिलिंडर के लिए यह रेट तय किया गया है। इससे पहले 1450 रुपये देने होते थे। 

28 जून यानी आज रेगुलेटर की कीमत में भी बढ़ोतरी की गई है। अब एक रेगुलेटर 250 रुपये का मिलेगा। यह पहले 150 रुपये का मिलता था। अगर रेगुलेटर टूटता या खराब होता है तो उसे बदलने के लिए 300 रुपये देने होंगे। खबरों के अनुसार करीब 10 साल बाद गैस कनेक्शन के सिक्योरिटी डिपॉजिट को बढ़ाया गया है।


Suggested News