बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

कोरोना संकट के बीच मजदूरों के लिए बुरी खबर, लकी बिस्कुट कंपनी बंद

कोरोना संकट के बीच मजदूरों के लिए बुरी खबर, लकी बिस्कुट कंपनी बंद

Patna: बिहार में कोरोना संकट के बीच बड़ी खबर आ रही है. लकी बिस्कुट कंपनी ने अपनी फैक्ट्री बंद कर दी है. इस संबंध में कंपनी प्रबंधन की तरफ से नोटिस चस्पा कर अपने सभी कर्मियों को सूचित किया गया है.

कंपनी की तरफ से नोटिस में कहा गया है कि 27 अप्रैल 2020 से किसी भी कामगारों का प्रवेश कारखाना परिसर में वर्जित होगा. अगर कामगार उक्त तिथि के बाद भी कारखाना प्रवेश परिसर में प्रवेश की कोशिश करेंगे तो वह गैरकानूनी कार्य होगा साथ ही कानून के दायरे में दंडनीय अपराध भी होगा.

 सभी कामगार निश्चित रूप से इस बात का ध्यान रखेंगे. कंपनी ने आगे कहा है कि कारखाना में कार्यरत अपने सभी कामगारों को या विश्वास दिलाना चाहती है कि उनका जो भी न्यायोचित बकाया कंपनी के ऊपर बनेगा उसका भुगतान यथाशीघ्र करने का प्रयास किया जाएगा. कंपनी ने इसकी सूचना बिहार के उप श्रम आयुक्त को भी भेज दी है.




Suggested News