बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बदहाली : अधिकारियों के निरीक्षण के बावजूद नहीं सुधरी नवादा स्टेशन की हालत

बदहाली : अधिकारियों के निरीक्षण के बावजूद नहीं सुधरी नवादा स्टेशन की हालत

NAWADA : नवादा जिले में रेलवे के अधिकारी निरीक्षण के नाम पर खानापूर्ति कर रहे हैं. आज निरीक्षण करने पहुंचे एडीआरएम स्टेशन के निरीक्षण के बाद सर्किट हाउस में जाकर बैठ गए. 

आपको बता दें कि नवादा स्टेशन पर इन अधिकारियों के आने से पहले साफ सफाई और ब्लीचिंग पाउडर छिड़का जाता है. इसके अलावा आये दिन स्टेशन पर गंदगी का अम्बार लगा रहता है. अधिकारियों के निरीक्षण के बावजूद आज तक नवादा स्टेशन की दुर्दशा नहीं बदली है. वह  बिल्कुल चरमरा कर रह गई है.

इसे भी पढ़े : उपचुनाव में सभी सीटों पर होगी एनडीए उम्मीदवारों की जीत, जदयू ने किया दावा

नवादा की स्टेशन सबसे बड़ी बात यह है कि यह किसी कारणवश अगर आग की चपेट में आ जाए तो उसे बुझाने के लिए कोई ऐसी सामग्री नहीं है जिसे तत्काल उसका लाभ उठाया जा सके. रेलवे स्टेशन पर लगे आग बुझाने वाला नलका भी खराब है. कुल मिलाकर नवादा स्टेशन की हालत काफी खस्ता हाल है. टीटीई तो यहां बरसों से है ही नहीं. इससे प्रतिदिन टिकट चेकिंग का काम भी नहीं होता है. इससे केजी लाइन पर नशा खुरानी और लूटपाट की घटना भी लगातार देखी जाती है. 

नवादा से अमन सिन्हा की रिपोर्ट 

Suggested News