AURANGABAD : औरंगाबाद में दिनदहाड़े बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी. जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे गम्भीर अवस्था में नगर थाना की पुलिस ने हॉस्पिटल में भर्ती कराया. जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया.
घटना नगर थाना के पोखरा मुहल्ले की बताई जा रही है. घायल सुनील कुमार ने बताया कि गोली गौतम कुमार ने मारा है. हालाँकि गोली क्यों मारा गया है. इसका कारण अभी अस्पष्ट नहीं हो पाया है.
जब इस बिन्दु पर सदर एसडीपीओ अनूप कुमार ने भी बताया की गोली क्यो चलाई गई. इसकी जानकारी अस्पष्ट नहीं हो पाया है. हालाँकि गोली चलाने वाले की पहचान कर लिया गया है और उसकी गिरफ्तारी के लिये छापेमारी जारी है.
औरंगाबाद से दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट