बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बादशाह इंडस्ट्रीज ने मनाया गुरु नानक देव महाराज का प्रकाश पर्व, लोगों को छकाया लंगर

बादशाह इंडस्ट्रीज ने मनाया गुरु नानक देव महाराज का प्रकाश पर्व, लोगों को छकाया लंगर

PATNA : धूप अगरबत्ती एवं हवन सामग्री के निर्माता बादशाह इंडस्ट्रीज के संस्थापक अमृतपाल सिंह एवं समस्त बादशाह अगरबत्ती परिवार की ओर से कार्तिक पूर्णिमा और गुरु नानक देव जी महाराज के प्रकाश पर्व के अवसर पर लोगों को गुरु का लंगर छकाया गया. इस मौके पर    बादशाह अगरबत्ती पैलेस के दूसरी वर्षगांठ पर लकी ड्रा का आयोजन किया गया.

इस अवसर पर कंपनी के प्रबंध निदेशक सरदार जगजीवन सिंह ने बताया कि गुरु नानक देव जी महाराज के 550 वे प्रकाश पर्व पर यहां पिछले 2 वर्षों से गुरु का लंगर ( प्रसाद) छकाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हिंदुओं के गुरु और मुसलमानों के पीर बाबा नानक शाह फकीर, गुरु नानक देव जी महाराज ने यह संदेश दिया कि "मानव की ना जात सबै एके पहचानवो” अर्थात सभी जाति धर्म के लोग एक हैं". उन्होंने  इनके बीच ऊंच-नीच का भेदभाव मिटाया.

सबसे बड़ा समाजवाद का उदाहरण है कि बाबा जी ने ही लंगर के प्रथा शुरूआत की. उन्होंने पंगत में छोटा बड़ा, ऊंच-नीच का भेदभाव मिटाकर एक साथ लोगों को लंगर छकाया.

Suggested News