BAGAHA : बगहा में संदिग्ध परिस्थिति में एक महिला की मौत हो गयी. पति पति के झगड़े को लेकर भी इस घटना को जोड़ा जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार तीन साल पहले मृतका किरण की शादी लड्डू शर्मा से हुई थी.
इसके बाद से ही दोनों के बीच झगड़ा होता रहता था. इस घटना की सूचना मृतका पिता ने पुलिस को दिया. जिसके बाद पटखौली थाने की पुलिस मौके पर पहुंची.
घटना पटखौली के नरवल बोरवल पंचायत अंतर्गत पोखरभिंडा की बताई जा रही है. पुलिस ने मामले का जांच शुरू कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
वहीँ महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है.
बगहा से माधवेन्द्र पाण्डेय की रिपोर्ट