बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

शिवहर में बागमती नदी पर बना टूटा तटबंध, ग्रामीण इलाकों में अफरा-तफरी

शिवहर में बागमती नदी पर बना टूटा तटबंध, ग्रामीण इलाकों में अफरा-तफरी

SHEOHAR : शिवहर जिले के पिपराढ़ी के वेलवा मे डैम निर्माण के लिये बागमती नदी पर बनाया गया सुरक्षात्मक तटबंध पानी के बढ़ते दबाब के कारण धाराशायी हो गया है। तटबंध के टूट जाने से डैम निर्माण स्थल पर पुरी तरिके से पानी भर गया है और आस पास के इलाके मे अफरा तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है। 

हालाँकि  जिला प्रशासन ने इस तटबंध के टूटने से आम जनो को किसी भी तरिके की हानि नहीं पहुचे जाने की बात बतायी है। शिवहर के डी एम अवनीश कुमार सिंह और एस पी संतोष कुमार मौके पर पहुँच कर हालात का जायजा लिया और वहाँ मौजूद कर्मियो से बात चीत की. 

डी एम ने मौके पर जल संसाधन विभाग के अधिकारियो को भी कई कड़े निर्देश जारी किये है। गौरतलब है कि शिवहर के वेलवा मे 100 करोड़ की लागत से डैम का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। 

डैम का निर्माण कार्य बाधित नही हो. इसके लिये बागमती नदी पर सुरक्षात्मक तटबंध का निर्माण कराया गया था. इस सुरक्षात्मक तटबंध के जरिये ही शिवहर से मोतिहारी स्टेट हाईवे की सड़क गुजरती है. नदी के जलस्तर बढ़ने के साथ ही पहले ही इस रास्ते पर आवागमन पुरी तरिके से ठप हो गया था।

शिवहर से आदित्यानंद आर्य की रिपोर्ट

Suggested News