बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पेपर ट्रेल मशीन से निकले वाले मतपत्रों की 100 फीसद गिनती कराओ- बहुजन मुक्ति पार्टी

पेपर ट्रेल मशीन से निकले वाले मतपत्रों की 100 फीसद गिनती कराओ- बहुजन मुक्ति पार्टी

PATNA:  पटना में महाराष्ट्र मंडल भवन में बहुजन मुक्ति पार्टी के अध्यक्ष ने पीसी की. बहुजन मुक्ति पार्टी के अध्यक्ष वीएल मातंग ने कहा कि 19 फरवरी को बहुजन पार्टी व प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया), और अन्य सहयोगी दलों के सहयोग से गांधी मैदान में विशाल जनआक्रोश रैली होगी.

बहुजन मुक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीएल मांतग ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि इस रैली में प्रदेश भर से लाखों की संख्या में लोग उपस्थित रहेंगे. वी एल मातंग इन्हीं प्रमुख मुद्दे को लेकर रैली करने जा रहे हैं.
 1. ब्राह्मण एंव तत्सम ऊंची जातियों को 10 फीसद आर्थिक आधार पर आरक्षण लागू करना असंवैधानिक है इसे तत्काल रद्द किया जाए.

2. 13 प्वाइंट रोस्टर प्रणाली से SC, ST. OBC को कॉलेज एंव विवि में उनके संवैधानिक मौलिक अधिकार से वंचित करने का षडयंत्र है. इसे तत्काल रद्द करके 200 प्वाइंट रोस्टर प्रणाली लागू किया जाए.

3. 8 अक्टूबर 2013 को माननीय सुप्रीम कोर्ट का निर्णय जिसमें चुनाव परिणाम विवाद होने के बाद पेपर ट्रेल से निकलने वाले कागजी मतपत्रों की गिनती होनी चाहिए.

4. OBC की जाति आधारित जनगणना करवाई जाए और उनकी संख्या के आधार पर आरक्षण दिया जाए.

5. राजय् सरकार ने भूमिहीन गरीबों को 5 डिसमिल जमीन देने का वादा किया था  सरकार ने आज तक जमीन न देकर वादा खिलाफी की है. 






Suggested News