बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

खुद बैलगाड़ी खिंचते नजर आए गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, पातालेश्वर नाथ मंदिर से अक्षयवट तक निकली देवों के देव महादेव की शोभायात्रा

 खुद बैलगाड़ी खिंचते नजर आए गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, पातालेश्वर नाथ मंदिर से अक्षयवट तक निकली देवों के देव महादेव की शोभायात्रा

HAJIPUR : खबर हाजीपुर से है। जहां महाशिवरात्रि के अवसर पर एक बार फिर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय बाबा बालेश्वर नाथ मंदिर से निकले शोभा यात्रा का बैलगाड़ी पर सवार होकर अगुवाई करते दिखे। इस दौरान उन्होंने बैलगाड़ी की सवारी की और शोभायात्रा की अगुवाई करते हुए आगे बढ़े. बता दें केंद्रीय गृह राज्य मंत्री पिछले कई सालों से महाशिवरात्री के अवसर पर भगवान महादेव की बारात में शामिल होते रहे हैं।

 इस शोभायात्रा में बैंड पार्टी और भोलेनाथ के प्रिय भूत पिचास का नजारा देखने को मिला जिसे देखने के लिए लोगों की भारी भजन जमा थी।  हालांकि कोरोना महामारी को देखते हुए इस बार शोभायात्रा में शामिल होने वाले झांकियों को कम किया गया है और भीड़भाड़ रोकने के लिए एहतियात बरती जा रही है।  बताते चलें कि बाबा पातालेश्वर नाथ मंदिर से महाशिवरात्रि के अवसर पर हर साल ऐतिहासिक शोभायात्रा निकाली जाती रही है जिसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालु शामिल होते रहे हैं और इसमें तरह-तरह की झांकियां शामिल होती रही है लेकिन इस बार कोरोना महामारी के खतरे को देखते हुए झांकियों को शामिल नहीं किया गया है केवल बैंड पार्टी और भूत पिचास बने श्रद्धालु अजीबोगरीब करतब करते दिख रहे हैं इसे बेचने के लिए हर साल लाखों की भीड़ आती रही है लेकिन इस बार प्रशासन के आह्वान पर श्रद्धालुओं की भीड़ में कमी देखी जा रही है। 

यह शोभायात्रा बाबा पातालेश्वर नाथ मंदिर से निकलकर अक्षयवट राय स्टेडियम में समाप्त होगा जहां शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद के हाथों सम्मानित किया जाएगा इस अवसर पर नित्यानंद राय ने सभी को महाशिवरात्रि की बधाई दी और बाबा भदेश्वर नाथ मंदिर की महिमा का बखान किया


Suggested News