बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बैठक में शामिल होने के लिए हैलिकॉप्टर पहुंचा ये अधिकारी, योजनाओं को लेकर दिया यह दिशा-निर्देश

बैठक में शामिल होने के लिए हैलिकॉप्टर पहुंचा ये अधिकारी, योजनाओं को लेकर दिया यह दिशा-निर्देश

भागलपुर। बिहार सरकार के कृषि विभाग के सचिव डॉक्टर एन. सरवण कुमार एक दिवसीय दौरे पर भागलपुर पहुंचे, जहां वे बिहार सरकार के कृषि विभाग द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं और बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर द्वारा चलाए जा रहे शोध कार्यक्रमों और योजनाओं की जानकारी अधिकारियों से प्राप्त की। इस दौरान उन्होंने  किसानों के सर्वांगीण विकास को लेकर कई दिशा निर्देश अधिकारियों को दिया। 

 


इससे पहले हवाई मार्ग से भागलपुर हवाई अड्डा पहुंचे कृषि विभाग के सचिव का स्वागत जिलाधिकारी प्रणव कुमार और जिला कृषि पदाधिकारी कृष्णकांत झा ने बुके देकर स्वागत किया, जिसके बाद कृषि विभाग के सचिव सबौर कृषि विश्वविद्यालय पहुंचे जहां उन्होंने कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित किसानों के साथ संवाद कार्यक्रम में भाग लिया, जिसमें उन्होंने मौसम अनुकूल खेती से जुड़े हुए किसानों और  मत्स्य पालन से जुड़े हुए किसानों से होने वाली परेशानियों के संबंध में भी जानकारी हासिल की, इस दौरान मुख्यमंत्री के ओएसडी  डॉक्टर गोपाल सिंह, बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर के कुलपति  प्रोफेसर डॉ अजय कुमार सिंह, डीएम प्रणब कुमार सहित कृषि विश्वविद्यालय सबौर के कई अधिकारी और कर्मचारी सहित जिला कृषि विभाग के अधिकारी और बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे।

Suggested News