बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बाल्डविन एकेडमी ने मनाया 32 वां वार्षिक उत्सव, छात्रों के सांस्कृतिक प्रस्तुति से मंत्रमुग्ध हुए दर्शक

बाल्डविन एकेडमी ने मनाया 32 वां वार्षिक उत्सव, छात्रों के सांस्कृतिक प्रस्तुति से मंत्रमुग्ध हुए दर्शक

पटना : बाल्डविन एकेडमी ने आज अपना 32 वां वार्षिक समारोह श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में धूमधाम से मनाया. कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत गान के साथ गणमान्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन से हुई, जिसके बाद छात्राओं की गणेश वंदना नृत्य की प्रस्तुति सभी को मुग्ध किया. प्राचार्य डॉ राजीव रंजन सिन्हा ने अतिथियों एवं अभिभावकों का स्वागत करते हुए विद्यालय के 32 वर्षों की यात्रा की विवेचना की एवं सभी अभिभावकों को उनके सहयोग हेतु धन्यवाद दिया, साथ ही इस दौरान विद्यालय से उत्तीर्ण हुए छात्रों को उनके सुनहरे भविष्य की कामना की. 


इस अवसर पर विद्यालय ने अपने 20 पूर्ववर्ती छात्रों जिसमें प्रशासनिक सेवा व अन्य उत्कृष्ट पदों जैसे आईएएस, आईपीएस, आर्मी, मेडिकल, इंजीनियरिंग, बैंक ऑफिशल्स को स्मृति चिन्ह एवं पौधे देकर सम्मानित किया. विद्यालय में 25 वर्षों की सेवा देने वाले शिक्षक स्वप्ना नियोगी कविता प्रसाद टीटू गौरी तथा शिक्षकेत्तर कर्मचारियों राजेंद्र किशोर एवं इंदल प्रसाद को स्मृति चिन्ह एवं शॉल देकर सम्मानित किया. 

समारोह के अतिथियों में सीबीएसई के रीजनल ऑफिसर जगदीश बर्मन, उप सचिव राजेश सेठी, पटना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर रासबिहारी प्रसाद सिंह, बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष विधायक श्री सदानंद सिंह, विधायक श्री अशोक कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक श्री जितेंद्र सिंह गंगवार, डॉक्टर सीवी सिंह शामिल थे. 

सभी अतिथियों ने विद्यालय के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति की सराहना की तथा विद्यालय के 32 वर्षों की सफल यात्रा हेतु शुभकामनाएं दी. विद्यालय के बच्चों द्वारा उत्कृष्ट रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई जिसमें राष्ट्रप्रेम की झांकी भारत के लोक नृत्य, कंटेंपरेरी, कथक नृत्य, कव्वाली, हिप हॉप नृत्य, गायन वादन, आदि सराहनीय था. कार्यक्रम की अंतिम कड़ी में लकी ड्रा द्वारा बच्चों, अभिभावकों, शिक्षकों को आकर्षक गिफ्ट द्वारा पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम के अंत में सोफिया की प्राचार्या श्रीमती अंजू सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया तथा समारोह का समापन राष्ट्रीय गान से हुआ.

Suggested News