बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

जेतना कोसी सोन में बालू, शिक्षा माफिया अहिजा चालू..., चोरबा माजा मारे चाचा-भतीजा के सरकार में... सटायर गाने में दिखी बिहार के नौकरियों की सच्चाई

जेतना कोसी सोन में बालू, शिक्षा माफिया अहिजा चालू..., चोरबा माजा मारे चाचा-भतीजा के सरकार में... सटायर गाने में दिखी बिहार के नौकरियों की सच्चाई

DESK : बिहार कर्मचारी चयन आयोग के पेपर लीक मामले में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। EOU की टीम लगातार मामले में कार्रवाई कर रही है। वहीं बिहार में पहले बीपीएससी और अब बीएसएससी के पेपर लीक होने के बाद नीतीश सरकार पर भी विपक्ष हमलावर है। साथ ही बार-बार लीक हो रहे पेपर के बाद अभ्यर्थियों में भी गहरी नाराजगी देखी जा रही है। सोशल मीडिया पर लगातार नीतीश सरकार के काम पर सवाल उठा रहे हैं। जिसमें कई तरह के मीम्स के जरिए सरकार को निशाना बनाया जा रहा है। वहीं कुछ लोग रैप और गाने गाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं। ऐसा ही एक गाना सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है। 

हालत सुधरत नइखे चाचा से बिहार के...

कैमूर की रहने वाली सुषमा पांडेय ने सोशल मीडिया पर एक गाना गाया है। उन्होंने गाया है- नोट रखअ भारी-भरकम... छोड़अ कॉपी आउर कलम... नौकरी बिकअ ते बिहार में सरकारी, जैसे कि तरकारी न.... बाटे बड़का जवन आसन.. उह पर बैठल बड़अ सुशासन.. हालत सुधरत नइखे चाचा से बिहार के... सपना देखे देश संभाले के ना... एक बार फिर बिहार घायल बीएसएसएससी के पेपर भी वायरल तनिको लाज नइखे निकम्मा इ सरकार के ना...जेतना कोसी सोन में बालू, शिक्षा माफिया अहिजा चालू, चोरबा माजा मारे चाचा-भतीजा के सरकार में...।

सोशल मीडिया पर लगातार पेपर लीक मामले की वजह से सरकार की फजीहत हो रही है। गंभीरतापूर्व प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्र- छात्राएं डरे हुए हैं। ऐसे में सुस्मिता पांडेय जैसी गायिका के सटायर खूब सुने जा रहे हैं

Suggested News