बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बालू के अवैध खनन के विरोध में उतरा युवक, अकेले धरना पर बैठा

बालू के अवैध खनन के विरोध में उतरा युवक, अकेले धरना पर बैठा

SASARAM : रोहतास जिला के डेहरी में शहरी इलाकों से गुजर रहे सोन नदी के किनारे से अवैध रूप से बालू की खुदाई और निकासी का विरोध करते हुए डिहरी का एक शख्स अकेले धरना पर बैठ गया. डिहरी का रहने वाले शिव गांधी नामक युवक कल से ही मकराइन के पास एक तिरंगा झंडा लगाकर धरने पर बैठ गया है. धरना के माध्यम से वह अवैध रूप से बालू खनन का विरोध कर रहा है. 

बता दें कि डेहरी के शहरी इलाकों से गुजरने वाले सोन नदी के किनारे भी माफिया तंत्र हावी है. यहाँ अवैध रूप से बालू की खनन की जा रही है. जिससे आए दिन हादसा होते रहता है. वहीं दूसरी ओर आरोप है कि आसपास के इलाके में भूजल स्तर भी नीचे खिसक रहा है. सोन नदी पर बने पुल को भी बालू खनन से खतरा है. 

अवैध रूप से बालू खनन पर रोक लगाने की मांग को लेकर शिव गांधी नामक युवक तिरंगा झंडा लेकर धरने पर बैठ गया है. इक्के दुक्के लोग उनसे दिन भर में मिलने आते हैं. सूचना मिलने पर जिला खनन पदाधिकारी विकास पासवान भी वहां पहुंचे तथा युवक को समझाने की कोशिश की. लेकिन युवक अवैध खनन की पूर्ण रूप से बंदी की मांग कर रहा हैं. 

सासाराम से राजू की रिपोर्ट 

Suggested News