बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बालू माफिया पर कसा पुलिस का शिकंजा, लाइनर सहित सात धंधेबाजों को किया गिरफ्तार

बालू माफिया पर कसा पुलिस का शिकंजा, लाइनर सहित सात धंधेबाजों को किया गिरफ्तार

NALANDA : बालू माफिया हर दिन नए तरकीब अपना कर जिले में अवैध बालू का कारोबार कर रहे है. इसी तरह के खेल का उस वक्त पर्दाफाश हुआ. जब पुलिस अधीक्षक हरि प्रसाथ एस के आदेश पर डीएसपी ने दीपनगर थाना इलाके में कार्रवाई की. जिसमें पुलिस को चौकाने वाले तथ्य पता चले हैं. पुलिस ने मौके से बिना नंबर के डॉक्टर का पर्चा चिपका सेंट्रो कार को जप्त किया है. जिसमें बैठे धंधेबाज लाइनर का काम कर रहा था. 

इसके अलावे पुलिस ने 4 अवैध बालू लदे ट्रेक्टर और चालक को भी गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष मो. मुश्ताक अहमद ने बताया कि डीएसपी डॉ. मो. शिब्ली नोमानी के नेतृत्व में कार्रवाई की गयी है. सभी को खदेड़कर पकड़ा गया है. चार अवैध बालू लोड ट्रैक्टर व एक कार जब्त करते हुए 7 धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया गया. सेंट्रो सवार ट्रैक्टर के आगे आगे चलकर सड़को पर पुलिस की गश्ती या चेकिंग की जानकारी चालकों को दे रहा था. 

इसके अलावे दो अन्य थानों की पुलिस ने भी अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जप्त किया है. सभी गिरफ्तार आरोपितों को न्यायालय के सुपुर्द कर दिया गया है. इस मामले में गिरियक के सतौआ निवासी शिव कुमार, घोड़ाकटोरा निवासी नीतीश कुमार, दीपनगर के गंजपर निवासी सोनू कुमार, पुरैनी निवासी दिलीप कुमार, कार सवार गिरियक के पकवार निवासी बब्लू कुमार, बिजवनपर निवासी मिथिलेश कुमार, गिरियक निवासी राकेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है. 

नालंदा से राज की रिपोर्ट 


Suggested News