बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में होली मनाने पर लगी रोक, विहिप ने कहा - यह तुगलकी फरमान, विवि से हिंदू शब्द हटाने को हो रही साजिश

काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में होली मनाने पर लगी रोक, विहिप ने कहा - यह तुगलकी फरमान, विवि से हिंदू शब्द हटाने को हो रही साजिश

VARANASI : जिस विश्वविद्यालय के नाम के साथ ही हिंदू शब्द जुड़ा है, उस विश्वविद्यालय परिसर में हिंदूओं के सबसे महत्वपूर्ण त्योहार होली को मनाने को लेकर रोक लगा दी गई है। बात हिंदू आस्था की पहचान बन चुके वाराणसी स्थित काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) की हो रही है, जहां विवि प्रबंधन ने आदेश जारी करते हुए परिसर में होली का त्योहार मनाने पर रोक लगा दी है। प्रबंधन ने साफ निर्देश दिया है कि अगर कोई होली खेलते हुए पकड़ा जाता है, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। विवि प्रबंधन के इस आदेश का विरोध भी शुरू हो गया है। 

यह है आदेश

विश्वविद्यालय ने एक सूचना जारी कर कहा है कि सभी छात्र-छात्राओं और कर्मचारियों को परिसर में होली खेलने या संगीत बजाने पर पूर्णतः प्रतिबंध है. इस तरह के कार्यक्रम करने वालों के विरुद्ध प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी

जारी सूचना में कहा गया है कि सभी निदेशक, संकाय प्रमुख, प्रशासनिक संरक्षक और छात्रावास समन्वयक अपने छात्रों को इस सूचना की जानकारी दें. छात्र और कर्मचारी विश्वविद्यालय के नियमों का पूर्णतः पालन करें

विहिप ने यह बड़ी साजिश

विश्वविद्यालय का यह आदेश सामने आने के बाद लोगों की प्रतिक्रिया भी सामने आने लगी है. इस संबंध में विश्‍व हिंदू परिषद के प्रवक्ता विनोद बंसल ने ट्वीट कर कहा है कि ये परिपत्र है या कोई तुगलकी फरमान... कहीं ये विश्वविद्यालय के नाम से 'हिंदू' शब्द हटाने की शुरुआत तो नहीं...! आगे लिखा है कि होली मात्र उत्सव नहीं, विश्वभर में सामाजिक सद्भाव का मंत्र भी है. 

वापस लेना होगा आदेश

आगे लिखा है कि प्रतिबंध और वह भी सनातन भारत में! वापस लेना होगा... आप नहीं मनाएं ये तर्क संगत है, किंतु किसी और ने होली मनाई तो कार्रवाई होगी, क्या ये न्याय संगत है? उन्होंने आगे लिखा है कि क्या होली हुड़दंग है...? भोले की काशी और उसके भी शिक्षा मंदिर में 'संगीत बजाना पूर्णतया प्रतिबंधित' है?

Suggested News