बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से मुलाकात पर रोक, जेल प्रशासन ने लगाया बैन

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से मुलाकात पर रोक, जेल प्रशासन ने लगाया बैन

PATNA/RANCHI : जेल में बंद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से मुलाकाती पर रोक लगा दी गई है।बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा के अधीक्षक ने इस संबंध में नोटिस चस्पा किया है।नोटिस में लिखा गया है कि विधि-व्यवस्था की समस्या को देखते हुए 20 अप्रैल को सजावार बंदी लालू प्रसाद यादव से मुलाकात बंद रहेगा।

आपको बता दें कि चारा घोटाला मामले में लालू प्रसाद यादव सजायाफ्ता हैं और रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में बंद हैं।लेकिन तबीयत खराब होनें की वजह से वे रिम्स में भर्ती हैं।जेल प्रशासन हर शनिवार को मुलाकाती का दिन तय किया हुआ है।जिस दिन तीन लोग लालू प्रसाद से मिल सकते हैं।लेकिन जेल प्रशासन नें आज यानि शनिवार को किसी के मिलनें पर पाबंदी लगा दी है।पाबंदी के पीछे विधि-व्यवस्था की समस्या का हवाला दिया गया है।जेल प्रशासन की तरफ से बैन लगाए जानें के बाद आज जो लोग मुलाकात के लिए गए थे उन्हें निराशा हाथ लगी।

दरअसल जेल में मुलाकात को लेकर कुछ दिन पहले विवाद भी हुआ था ।तेजस्वी यादव शनिवार को टाईम खत्म होनें के बाद भी मुलाकात की जिद पर अड़े थे।इसको लेकर रांची पुलिस और राजद समर्थकों के बीच नोक-झोंक भी हुई थी।हालांकि प्रशासन नें समय खत्म होने का हवाला देते हुए इजाजत देने से इंकार कर दिया था।इसके बाद जेल प्रशासन ने यह आदेश जारी किया है।

विवेकानंद की रिपोर्ट

Suggested News