बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बंगाल चुनाव में कांग्रेस और राजद के अलग होने का बिहार में नहीं पड़ेगा असर

बंगाल चुनाव में कांग्रेस और राजद के अलग होने का बिहार में नहीं पड़ेगा असर

पटना। राजद विधायक सुधाकर ने कहा कि जिस प्रकार से गरीबों को सरकार को उनकी जमीन से बेदखल कर रही है, उसका जवाब देना होगा। न्यूज4नेशन के साथ किए गए बातचीत में उन्होने कहा एक तरफ सरकार गरीबों के तीन डिसमिल जमीन छिनने की कोशिश कर रही है, वहीं जो लोग 18 एकड़ जमीन पर अतिक्रमण कर कब्जा कर के बैठे हैं, उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।


इस दौरान सरकार द्वारा जमीन पर कब्जा करने का काम लालू प्रसाद के शासन में सबसे ज्यादा हुआ है। इस पर राजद विधायक ने कहा यह आजादी के पहले से होता रहा है, लालू प्रसाद के शासन में गरीबों को जितनी जमीन दी गई, उतनी अब तक किसी सरकार ने नहीं दी है।

बंगाल चुनाव में कांग्रेस से अलग होने के लेकर उन्होंने कहा हमारा बिहार तक ही गठबंधन है। इस दौरान उन्होंने इस बात को माना कि कांग्रेस की स्थिति कमजोर है। उन्होंने टीएमसी के साथ चुनाव लड़ने को लेकर कहा कि हम जिन जगहों पर उन्हें हमारी सहयोग की जरुरत होगी, हम उनके साथ खड़े होंगे। जहां तक चुनाव लड़ने की बात है तो हम किसी भी सीट पर चुनाव नहीं लड़ेंगे। जहां हमें जीत मिल सकती है, हम वहीं पर चुनाव लड़ना पसंद करेंगे।


Suggested News