एसएसबी कैंप के पास घूमता मिला बांग्लादेशी नागरिक, संदिग्ध हरकतों वाला शख्स आया पुलिस की पकड़ में

एसएसबी कैंप के पास घूमता मिला बांग्लादेशी नागरिक, संदिग्ध हरकतों वाला शख्स आया पुलिस की पकड़ में

पश्चिम चंपारण. जिले के नरकटियागंज एसएसबी कैंप के पास से एक विदेशी नागरिक (बांग्लादेशी) को एसएसबी कर्मियों ने पकड़ कर शिकारपुर थाना को सुपुर्द किया है ।  पकड़ में आए व्यक्ति को हिंदी भाषा की जानकारी नहीं थी. उस व्यक्ति ने बांग्ला भाषा में अपना नाम काला मियां , पिता दिलवार हुसैन ,ग्राम विलावारा जिला नरसिंडा बांग्लादेश बताया है। 

जब उससे बांग्लादेश से भारत आने के संबंध में पासपोर्ट व वीजा मांगा गया तो उसके द्वारा भारत आने के संबंध में ना पासपोर्ट व ना ही वीजा दिखाया गया है । इसकी पुष्टि करते हुए आज बेतिया पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया जांचोपरांत आगे की कार्रवाई की जाएगी.  

उन्होने यह भी बताया कि गिरफ्तार बांग्लादेशी के विरुद्ध शिकारपुर थाना में विदेशी अधिनियम 1946 और 12 ,पासपोर्ट अधिनियम 1967 के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।


Find Us on Facebook

Trending News