बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

BANK HOLIDAYS: त्योहारों का महीना शुरू होते ही बैंकों में बढ़ेंगी छुट्टियां, अगले महीने 12 दिन बंद रहेंगे बैंक

BANK HOLIDAYS: त्योहारों का महीना शुरू होते ही बैंकों में बढ़ेंगी छुट्टियां, अगले महीने 12 दिन बंद रहेंगे बैंक

N4N DESK: अगस्त का महीना खत्म होते ही त्योहार दस्तक देने लगते हैं। सितंबर से लेकर नवंबर महीने के अंत तक एक के बाद एक त्योहार आते हैं, जिस वजह से बैंकों में लंबी छुट्टी पड़ जाती है। बात करें अगले महीने की, तो सितंबर में 12 दिनों तक बैंक बंद रहेंगे। वैसे तो इन्टरनेट के युग में आजकल बैंक से जुड़े लगभग सभी काम ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से हो जाता है, लेकिन जिनके पास इसकी सुविधा नहीं है, या फिर कई बार में जरूरी कामकाज के लिए बैंक की नजदीकी शाखा जाना जरूरी हो जाता है। ऐसे में बैंक जाने से पहले घर से निकलने से पहले आरबीआई द्वारा जारी किये गये सितम्बर में छुट्टियों की लिस्ट पर नजर डाल लें। दिए गए लिस्ट के अनुसार बैंक कुछ विशेष अवसरों पर बंद रहेंगे।

सभी राज्यों के लिए अलग-अलग लिस्ट

आरबीआई के वेबसाइट पर दी गयी जानकारी के अनुसार कुल 12 दिन बैंक बंद रहेंगे। इसमें क्षेत्रीय छुट्टियां, यानी कि, यह छुट्टियां स्थनीय और राज्य स्तर पर ही प्रभावी होंगे। वहीं साप्ताहिक छुट्टियां पूरे देश भर में प्रभावी होंगी। 

देशभर के बैंक के लिए जारी की गई लिस्ट

  • 5 सितंबर – रविवार की छुट्टी 
  • 8 सितंबर – श्रीमंत शंकरदेवा तिथि
  • 9 सितंबर – तीज हरितालिका 
  • 10 सितंबर – गणेश चतुर्थी/संवत्सरी
  • 11 सितंबर – महीने का दूसरा शनिवार/गणेश चतुर्थी दूसरा दिन
  • 12 सितंबर – रविवार की छुट्टी 
  • 17 सितंबर – कर्मा पूजा (रांची)
  • 19 सितंबर – रविवार की छुट्टी 
  • 20 सितंबर – इंद्रजात्रा (गंगटोक)
  • 21 सितंबर – श्री नारायण गुरू समाधी दिवस 
  •  25 सितंबर – महीने का चौथा शनिवार
  • 26 सितंबर- रविवार की छुट्टी

Suggested News