बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

लॉकडाउन में गरीबों की मदद को बढ़ा बैंक ऑफ इंडिया का हाथ, आवश्यक सामग्री का किया वितरण

लॉकडाउन में गरीबों की मदद को बढ़ा बैंक ऑफ इंडिया का हाथ, आवश्यक सामग्री का किया वितरण

Patna : कोरोना को लेकर पूरे देश में 21 दिनों का लॉक डाउन है। इस लॉक डाउन की वजह  से सभी काम धंधे पूरी तरह से ठप है। लोग अपने-अपने घरों के अंदर कैद है। 

इस लॉक डाउन की सबसे बड़ी मार वैसे लोगों पर पड़ी है जो प्रतिदिन कमाई कर अपना और अपने परिवार का पेट पालते है। ऐसे लोगों की मदद के लिए सरकार के साथ-साथ समाजसेवी, व्यवसायी और कई अन्य संस्था बढ़-चढ़कर हाथ बढ़ा रहे है। 

इसी कड़ी में बैंक ऑफ़ इंडिया, पटना सी एण्ड पी बैंकिंग शाखा द्वारा जरुरतमंद और गरीब तबके के लोगों के बीच दैनिक कार्य में उपयोग किये जाने वाले आवश्यक खाद्य सामग्रियों का वितरण किया गया। 

बैंक के वरीय शाखा प्रबंधक संतोष कुमार नेतृत्व में बैंक के कर्मचारी झुग्गी झोपड़ियों में लोगों के बीच खाद्य और जरुरत की सामग्री का वितरण किया।  

शाखा प्रबंधक ने बताया कि बैंक के सभी कर्मचारियों ने अपनी-अपनी ओर से इस काम के लिए राशि दी थी। जिससे आवश्यक सामग्री इन गरीबों के बीच वितरित किया गया। 

उन्होंने बताया कि बैंक के कर्मचारियों द्वारा आगे भी यह कार्य जारी रहेगा। ताकि संकट की इस घड़ी में कोई भूखा न रहे। 

पटना सिटी से रजनीश की रिपोर्ट


Suggested News