बांका में स्कूल के जर्जर छत का मलवा गिरने से जख्मी हुई छात्रा, अस्पताल में चल रहा है इलाज

BANKA : अमरपुर शहर के आदर्श बालिका उच्च विद्यालय के जर्जर भवन का मलबा गिरने से दसवीं कक्षा की छात्रा गंभीर रूप से जख्मी हो गई। जख्मी छात्रा भूमि कुमारी उर्फ अंबिका का रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया है। मलबा के चपेट में आने से चार अन्य छात्रा को भी मामूली चोटें आई है। घटना के बाद विद्यालय परिसर में काफी देर तक अफरातफरी की मचा रहा। मिली जानकारी के अनुसार दशम् एवं नवम् कक्षा का सत्रांत परीक्षा सोमवार से शुरू है।
सत्रांत परीक्षा में दशम् कक्षा की छात्रा भूमि कुमारी उर्फ अंबिका अन्य छात्रा के साथ परीक्षा कक्ष में थी। इसी दौरान छत से मलबा का एक टुकड़ा भूमि कुमारी के सिर पर आ गिरा। जिससे वह मुर्छित होकर गिर पड़ी। जबकि चार अन्य छात्रा को चोटें आई। वहीं मौके पर मौजूद पायल कुमारी, आयुषी कुमारी, प्रिया कुमारी, मुस्कान कुमारी सहित अन्य छात्रा ने साहस का परिचय देते हुए जख्मी को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाई।
जहां डॉ राय बहादुर ने छात्रा का प्राथमिक उपचार कर सीटी स्कैन के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया। घटना के बाद विद्यालय के एक भी शिक्षक जख्मी छात्रा को लेकर रेफरल अस्पताल नहीं पहुंचे। जिससे छात्रा एवं उनके स्वजनों में गहरा आक्रोश है। शिक्षक के संवेदनहीनता को लेकर चर्चा का बाजार गर्म है। घटना की सूचना पाकर वार्ड पार्षद संजीव कसेरा ने मौके पर पहुंचकर जख्मी छात्रा का प्राथमिक उपचार कराया।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक अमरकांत झा ने कहा कि विद्यालय भवन लगभग पांच दशक पुराना है। जिससे वह काफी जर्जर हो चुका है। छत से मलबा का छोटा टुकड़ा छात्रा के उपर गिर गया था। जिसका रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराया गया है। अभी विद्यालय में दशम् एवं नवम् कक्षा का सत्रांत परीक्षा शुरू है। इसलिए उस कक्षा में परीक्षा कक्ष बनाया गया था।
बांका से चन्द्रशेखर कुमार भगत की रिपोर्ट