बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

फर्जी सिक्योरिटी गार्ड के भरोसे है बैंक और एटीएम की सुरक्षा, पूरी की पूरी एजेंसी ही निकली नकली

फर्जी सिक्योरिटी गार्ड के भरोसे है बैंक और एटीएम की सुरक्षा, पूरी की पूरी एजेंसी ही निकली नकली

KATIHAR : कटिहार में  फर्जी सुरक्षा गार्ड रैकेट का एक बड़ा खुलासा सामने आया है,इस रैकेट के बारे में जानकर आप भी चौक जाएंगे क्योंकि सुरक्षा व्यवस्था के नाम पर इस फर्जीवाड़ा का खेल हर दिन आपके आसपास भी हो रहा है और जाने अनजाने में हर दिन आप इसे देखते भी हैं लेकिन इस रैकेट का भनक आपको नहीं लगता है,कटिहार पुलिस ने ऐसे मामला का खुलासा किया है जिसमें सुरक्षा एजेंसी मैं तैनात गार्ड तो फर्जी ही है बल्कि उसके पास का हथियार भी अवैध है यानी उसका लाइसेंस के नाम पर कुछ नहीं है। 27 जून को कटिहार नगर थाना क्षेत्र के शिव मंदिर चौक के पास एक्सिस बैंक एटीएम में कैश डालने के दौरान कैश वैन के सुरक्षाकर्मी नंदकिशोर यादव के बंदूक से एक फायरिंग हो गया था और इसमें सुरक्षाकर्मी खुद घायल हो गए थे, इस दौरान स्थानीय लोगों ने भी ऐसे सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाया था जिस पर पुलिस इसी मामले को लेकर जब जांच शुरू किया तो चौंकाने वाला खुलासा सामने आया है।


 दरअसल, सुरक्षाकर्मी नंदकिशोर यादव अपने परिजन के नाम पर बंदूक लेकर ड्यूटी कर रहा था सिर्फ इतना ही नहीं जब जांच आगे बढ़ी  तो पता चला है कि कटिहार में अलग-अलग बैंक और कैश वैन में ड्यूटी करने वाले कई सुरक्षाकर्मी पूरी तरह फर्जी है, उनके पास जो  बंदूक  है उसका भी कोई लाइसेंस नहीं है, पुलिस  अधीक्षक ने बताया कि रियल सिक्योरिटी और कमांडो सिक्योरिटी एजेंसी के चार ऐसे गार्डो को गिरफ्तार कर उनके पास से चार बंदूक,10 जिंदा गोली,बंदूक का फर्जी लाइसेंस के कागजात,ऑफिस के पते से जुड़ा हुआ है फर्जी आई कार्ड बरामद किया गया है। 

पैसे लेकर नौकरी और हथियार कराता था उपलब्ध

आरक्षी अधीक्षक ने कहा कि इस मामले में गार्डों को सुरक्षा एजेंसी में बहाल करने वाले एजेंसी पर भी कठोर कार्रवाई किया जाएगा,इस फर्जीवाड़े में एक और बड़ा बात सामने आया है कि इन गार्डों को नौकरी में रखने वाले एजेंसी ही एक मोटी रकम लेकर इन लोगों को हथियार और उसके फर्जी लाइसेंस उपलब्ध करवाता था, यानी आप समझ सकते हैं बैंक जैसे संस्था और जहां कैश वैन के माध्यम से करोड़ों का ट्रांजैक्शन होता है, वहां तैनात गार्ड ही अगर फर्जी हो और उसका पास का बंदूक अगर बगैर लाइसेंसी हो तो कभी अपराध की कितनी बड़ी वारदात हो सकती है। 

फिलहाल कटिहार से शुरू ये जांच पूरे प्रदेश भर में निजी सुरक्षा एजेंसी के नाम पर सुरक्षा से खिलवाड़ करने वाले बड़े रैकेट का खुलासे के लिए एक नजीर पेश कर सकता है।

Suggested News