बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बाढ़ के संभावित खतरे निपटने की तैयारी में जुटा प्रशासन, डीएम ने बागमती के तटबंधों का किया निरीक्षण

बाढ़ के संभावित खतरे निपटने की तैयारी में जुटा प्रशासन, डीएम ने बागमती के तटबंधों का किया निरीक्षण

मुज़फ़्फ़रपुर : पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही मानसून की बारिश ने नदियों के जलस्तर को बढ़ा दिया है। नदियों के जलस्तर में हुई वृद्धि के बाद जिले में बाढ़ के संभावित खतरे के मद्देनजर प्रशासन द्वारा तैयारी शुरु कर दी गई है। 

आज गुरुवार को  जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने औराई और कटरा प्रखंड में बागमती नदी के तटबंधों निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही साथ  जिलाधिकारी ने जनप्रतिनिधियों के साथ भी बैठक की।

बैठक के बाद जिलाधिकारी ने बताया कि जिले को एनडीआरएफ की 2 टीमें मिली हैं जिनमें से एक टीम कटरा प्रखंड में पहुंच चुकी है और पूरे बरसात के मौसम में रहेगी। वहीं बैठक के दौरान जिले में बाढ़ के संभावित खतरों से निपटने को लेकर कई मद्दों पर विचार-विर्मश किया गया। जिनमें कमजोर तटबंध, बरसात में गांव में आवागमन के साधन समेत कई मामले थे। 

तटबंधों के मरम्मत करने का निर्देश दिया गया है। वही वैसे गांव जहां पानी की वजह से आवागमन की समस्या है उसको लेकर 6 सरकारी नाव उपलब्ध कराई गई है। वही गांव में चारा और अन्य चीजें उपलब्ध कराने के लिए निजी नाम से भी राजनामा करवाया जा रहा है। 

मुजफ्फरपुर से मनोज की रिपोर्ट


Suggested News