डेस्क...खबर बगहा से है बस ट्रक की टक्कर में आधा दर्जन यात्री घायल. बगहा पुलिस जिला के चौतरवा थाना क्षेत्र के परसौनी चौक पर यात्रियों से भरी बस और गन्ना लदी ट्रक की आपस मे जोरदार टक्कर हो गई. बस में बैठे आधा दर्जन यात्री आंशिक रूप से घायल हो गए.
घटना की सूचना मिलते ही चौतरवा थानाध्यक्ष विनय मिश्र ने घटना स्थल पर पहुच कर घायलों के इलाज हेतु स्थानिय निजी अस्पताल में भर्ती कराया. थानाध्यक्ष ने बताया कि दुर्घटना ग्रस्त बस सिंह नामक जो बगहा से बेतिया जा रहा था जिसका रजिस्ट्रेशन नम्बर बी आर 45 पी 1438 है तथा गन्ना लदी ट्रक गन्ना लोड कर बगहा की तरफ जा रहा था कि कोहरे के कारण आपस मे ही भिड़ंत हो गई.
दुर्घटना ग्रस्त ट्रक का रजिस्ट्रेशन नम्बर यूपी 84 एफ 9787 है। खबर लिखे जाने तक घायलों की पहचान नहीं हो पाई है. बस चालक व ट्रक चालक मौके से फरार है.