बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बौरा गई कोल, कनकई नदी : अपने साथ बहा ले गई पूरी पक्की सड़क, कई गांवों का संपर्क टूटा

बौरा गई कोल, कनकई नदी : अपने साथ बहा ले गई पूरी पक्की सड़क, कई गांवों का संपर्क टूटा

KISHANGANJ :- बीते कुछ दिनों से लगातार बारिश के कारण नदियों का जल स्तर उफान पर है। जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड अन्तर्गत बहने वाली कोल, कनकई नदी का पानी अब गांव में पहुच चुका है।  बहती पानी का धार इतना तेज है कि पूरी पक्की सड़क  उसके साथ बह गई। अब जहां एक दिन पहले तक पक्की सड़क थी, वहां पर अब बड़ा गड्ढा नजर आने लगा है। वहीं दोनों तरफ लोग नदी के बहाव को निहार रहे हैं।

तस्वीरें माली टोला मटियारी गांव की है।  जहाँ तेज धार से पक्की सड़क को बहा ले गया।  यहां के लोगों का कहना है कि लगातार बारिश के कारण नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा था. लेकिन इसके बाद भी प्रशासन की तरफ से सड़क के कटाव को रोकने का कोई प्रयास नहीं किया गया। गांव के लोगों का कहना है सड़क के बहने से मटियारी सहित दूसरे कई गांव में आवाजाही बंद हो गई है। तस्वीरें माली टोला मटियारी गांव का जहाँ तेज धार से पक्की सड़क को बहा ले गया अब लोगों को आवजाही के लिए काफी मुश्किल हो गया है।

Suggested News