बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

खंडहर हो चुके आयुर्वेदिक चिकित्सालय देखने पहुंचे बीडीओ, कभी 20 गांव के लिए था यह इकलौता सहारा

खंडहर हो चुके आयुर्वेदिक चिकित्सालय देखने पहुंचे बीडीओ, कभी 20 गांव के लिए था यह इकलौता सहारा

NAVGACHHIYA : ऐसे वक्त में जब राज्य के स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर करने का दबाब राज्य सरकार पर बना हुआ है, नवगछिया के प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रशांत कुमार ने वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर शुक्रवार को प्रखंड के खगड़ा गांव स्थित जिला परिषद द्वारा संचालित आयुर्वेदिक औषधालय का भौतिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी ने औषधालय के पूरे परिसर और उपलब्ध कमरे का गहनता पूर्वक निरीक्षण किया है. 

प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रशांत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि वरीय पदाधिकारियों के निर्देशन पर उन्होंने आयुर्वेदिक चिकित्सालय का निरीक्षण किया है. निरीक्षण की रपट पर वरीय पदाधिकारियों को अवगत कराया जाएगा. जिसके आधार पर आगे की योजना बनाई जाएगी।

बेकार पड़े हैं करोड़ों के उपकरण

 मालूम हो कि एक समय खगड़ा गांव का अस्पताल आसपास के 20 गांव के लिए चिकित्सा का मुख्य केंद्र था. लेकिन कालांतर में उपेक्षा के कारण करोड़ों रुपए का भवन और जमीन समेत अन्य संसाधन बेकार पड़ा हुआ है. खगड़ा गांव के ग्रामीणों का कहना है कि यहां पर एक अच्छा अस्पताल कम संसाधन में ही खुल सकता है जिससे लोगों को काफी सहूलियत होगी.

Suggested News