बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सावधान : अगर टूटा सुरक्षा बांध तो 50 से ऊपर गांव हो जाएंगे तबाह! सरकार निष्क्रिय

सावधान : अगर टूटा सुरक्षा बांध तो 50 से ऊपर गांव हो जाएंगे तबाह! सरकार निष्क्रिय

NEWS4NATION DESK : कोसी अपना रंग दिखाने लगा है। नेपाल के तराई क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से कोशी का मिजाज बदल गया है। 2 लाख 7हजार क्यूसेक पानी को बढ़ते कर्म में देखे जाने के बाद सब चिंतित इंजीनियरों ने कोसी बराज के 56 में से 26 फाटकों को खोलने का निर्णय लिया है।

  वही सबसे बड़ा खतरा है कोसी महासेतु के बगल में बने गाइड बांध से सटाकर बनाये गए सुरक्षा बांध पर। यह बांध कभी भी तेज धार और दबाव की वजह से टूट सकता है।

बांध की लंबाई 600 मीटर से अधिक है , बांध के इर्द गिर्द के गावँ के लोग इस बांध को बचाने के लिये दिन रात लगे हुए हैं।

 ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन इस मसले पर निष्क्रिय है लेकिन ग्रामीण इसे टूटने नही   देना चाहते ।

बता दें कि   रेल और सड़क महासेतु के बगल से 12 किलोमीटर का लंबा गाय गाइड बांध बनाने का निर्णय सरकार ने लिया था उसके लिए डीपीआर भी तैयार कर जगह-जगह निशान भी दे दिया गया था, लेकिन बाद में इसे नहीं बनाया गया। 

विवश ग्रामीणों ने श्रमदान कर 600 मीटर का लंबा बांध बनाया था आज की परिस्थिति में ऐसा लग रहा है कि तेजधार और दबाव की वजह से यह कभी भी टूट सकता है और 5 दर्जन से ऊपर गांव में तबाही मचा सकता है।

Suggested News