बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

हो जाईए सावधान, शादी-ब्याह में बच्चों से कराई मजदूरी तो पड़ जायेंगे लेने के देने

हो जाईए सावधान, शादी-ब्याह में बच्चों से कराई मजदूरी तो पड़ जायेंगे लेने के देने

PATNA : शादी-ब्याह पर बच्चों से मजदूरी कराने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी। श्रम संसाधन विभाग ने तय किया है कि कैटरर या शादी-ब्याह के दौरान अन्य काम बच्चों से काम कराने के खिलाफ कार्रवाई होगी।

दुकान, प्रतिष्ठान, होटल या मोटल सहित अन्य काम में भी बच्चों से मजदूरी कराने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी। इसके लिए विभाग विशेष अभियान चलाएगा। अभियान को लेकर श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को अफसरों संग समीक्षा बैठक की। 

मंत्री ने कहा कि ऐसा कराने वालों के खिलाफ कार्रवाई के साथ जुर्माना भी किया जाए। उप श्रमायुक्त और सहायक श्रमायुक्त रोज अभियान चलाकर सभी जिलों में धावा दल के माध्यम से ट्रैकिंग करें। 

विजय सिन्हा ने कहा कि राज्य में सरकारी-गैर सरकारी निर्माण हो रहे हैं। निर्माण करने वालों को श्रम सेस देना है। इसकी वसूली सही तरीके से नहीं हो रही है। ऐसे संस्थानों को चिह्नित कर श्रम सेस की वसूली की जाए। बिहार से बाहर जाकर काम करने वालों से अगर बंधुआ मजदूरी कराने का मामला सामने आए तो संबंधित राज्यों से पत्राचार कर वैसे प्रतिष्ठान मालिकों पर कार्रवाई सुनिश्चित कराएं।

Suggested News