बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहटा का सुंदर सिटी...और काम गंदा ? Aditya Bhaskar Infra कंपनी ने ग्राहक से प्लॉट के नाम पर 15 लाख रू लिया, फिर कर दिया खेल...मामला पहुंच गया RERA

बिहटा का सुंदर सिटी...और काम गंदा ?  Aditya Bhaskar Infra कंपनी ने ग्राहक से प्लॉट के नाम पर 15 लाख रू लिया, फिर कर दिया खेल...मामला पहुंच गया RERA

PATNA: बिहटा में सुंदर सिटी फेज-1 को लेकर मामला रेरा में पहुंच गया है. एक ग्राहक अमरेंद्र कुमार सिन्हा ने आदित्य भाष्कर इंफ्रा कंपनी के खिलाफ रेरा में शिकायत दर्ज कराया था. 5 अक्टूबर को रेरा में सुनवाई हुई, जिसमें बेंच ने कंपनी को शपथ पत्र दाखिल करने के एक और मौका दिया है. अब इस मामले की अगली सुनवाई 8 जनवरी 2024 को होगी. 

 5 अक्टूबर को हुई सुनवाई में शिकायतकर्ता के वकील ने बेंच के समक्ष कहा कि बिहटा में सुंदर सिटी फेज-1 में  2400 वर्ग फुट के दो प्लॉट पी-08 और पी-09 बुक किए. उक्त परियोजना में कुल 15 लाख रुपये का भुगतान किया गया. शिकायतकर्ता और डेवलपर्स ने 15.04.2021 को उक्त भूमि की बिक्री के लिए एक समझौता किया था। उपरोक्त समझौते के बाद ग्राहक ने निबंधन के लिए कहा . लेकिन प्रमोटर ने विक्रय विलेख को अपने पक्ष में निष्पादित करने से परहेज किया है।प्रमोटर के वकील का कहना था कि शिकायतकर्ता ने प्रमोटर के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज कराई है। जिसमें आंशिक भुगतान करने के बाद उसने जमानत ली है। वह उक्त आदेश को रिकॉर्ड पर रखने के लिए समय देने की प्रार्थना करता है। इसके बाद रेरा ने अंतिम अवसर दिया है. प्रतिवादी को सभी दस्तावेज शपथ पत्र पर दाखिल करने का निर्देश दिया गया है।

Suggested News