बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

राज्यसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को लगा बड़ा झटका,गुजरात के दो विधायकों ने दिया इस्तीफा

राज्यसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को लगा बड़ा झटका,गुजरात के दो विधायकों ने दिया इस्तीफा

Desk: राज्यसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है ऐसे में राजनीतिक दलों द्वारा सियासी उठा पटक भी तेज़ हो गयी है. बड़ी ख़बर आ रही है गुजरात से जहां वोटिंग से पहले गुजरात में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. 

गुजरात कांग्रेस के दो विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है. इससे पहले मार्च में गुजरात कांग्रेस के पांच विधायकों ने इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद कांग्रेस के विधायकों की संख्या 68 हो गई थी.

सूत्रों का कहना है कि कर्जन विधायक अक्षय पटेल ने इस्तीफा दे दिया है और कपराडा के विधायक जीतू चौधरी अब पार्टी के संपर्क में नहीं हैं. इधर कांग्रेस ने भी ये  मान लिया है कि विधायको ने इस्तीफ़ा दे दिया है. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि अपुष्ट खबरें हैं कि एक और विधायक भी इस्तीफा दे सकते हैं.

वहीं, पूरे मामले पर टिप्पणी करते हुए गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष राजीव सातव ने कहा कि भारत अपने स्वतंत्र इतिहास के सबसे बड़े स्वास्थ्य, आर्थिक और मानवीय संकटों के बीच है. 

इसके बावजूद बीजेपी राज्यसभा चुनावों के लिए विधायकों की खरीद-फरोख्त में अपनी सारी ऊर्जा लगाए हुए है. इससे गुजरात के लोगों का नुकसान हो सकता है.


Suggested News