बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग से पहले 15 फीसदी से ज्यादा सीटों पर हो गया फैसला, उम्मीदवारी में महिलाएं पुरुषों पर भारी

पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग से पहले 15 फीसदी से ज्यादा सीटों पर हो गया फैसला, उम्मीदवारी में महिलाएं पुरुषों पर भारी

PATNA : बिहार पंचायत चुनाव में कल दूसरे चरण के लिए वोटिंग की जानी है। इस दौरान इस दौर में 34 जिलों में 48 प्रखंडों में 23,161 पदों के लिए वोट पड़ेंगे। लेकिन इनमें 3402 सीटों पर मतदान से पहले ही परिणाम घोषित कर दिया गया है और एकल प्रत्याशी होने के कारण उनका निर्वाचन हो गया है। 

76 हजार उम्मीदवार मैदान में, महिलाओं की संख्या अधिक

बता दें कि दूसरे चरण में कुल 76279 उम्मीदवारों ने 23,161 पदों के लिए नामांकन दाखिल किया है। चौंकानेवाली बात यह है कि महिलाओं की तादाद अधिक है। नामांकन करनेवालों में 36111 पुरुष और 40,168 महिला मैदान में हैं। जिला परिषद सदस्य पद के लिए 1204, पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 6279, मुखिया के लिए 6277, वार्ड सदस्य पद के लिए सबसे अधिक 41405 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है। वही वार्ड पंच के लिए 17,042 और सरपंच पद के लिए 4072 उम्मीदवार मैदान में हैं।

3402 सीटों पर निर्विरोध निर्वाचन

दूसरे चरण में सबसे अधिक जोर आजमाइश मुखिया के पद के दिख रहा है। इसके बाद पंचायत समिति सदस्य के लिए नामांकन पत्र दाखिल हुए हैं। पंच के कई पदों पर तो कोई उम्‍मीदवार ही नहीं मिला है। साथ ही कई जगहों पर निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है। यहां 3402 उम्मीदवार वोटिंग से पहले ही जीत गए हैं। वहीं 319 पद पर किसी ने भी नामांकन दाखिल नही किया है।

ऐसे में निर्विरोध जीते उम्मीदवारों और खाली पड़े पदों के बाद अब दूसरे चरण में 19440 पदों पर वोटिंग होगी। बता दें कि दूसरे चरण में 6543 मतदान भवन में कुल 9886 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। यहां मतगणना पहली और दो अक्टूबर को होगी।

तीसरे चरण की सीटों पर आज से होगा जबदस्त प्रचार

तीसरे चरण में वाले प्रत्याशियों के बीच सोमवार को चुनाव चिह्न बांट दिया गया। अब यहां प्रचार की बारी है। तीसरे चरण में 35 जिलों के 50 प्रखंडों में चुनाव होना है। यहां कुल 25,155 पदों पर 83,238 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है। इसमें 44,307 महिलाएं और 38,931 पुरुष मैदान में है।

Suggested News