बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

लॉकडाउन के नाम पर बेगूसराय पुलिस का अमानवीय व्यवहार, प्रसूता को लेकर जा रहे ई-रिक्शा को जबरन किया जब्त

लॉकडाउन के नाम पर बेगूसराय पुलिस का अमानवीय व्यवहार, प्रसूता को लेकर जा रहे ई-रिक्शा को जबरन किया जब्त

BEGUSARAI : जिले से आज पुलिस द्वारा एक बड़ा अमानवीय कार्रवाई किये जाने का मामला सामने आया। लॉकडाउन के नाम पर पुलिस ने ऐसी घटना को अंजाम दिया, जिसकी इजाजत उन्हें हैं ही नहीं। 

दरअसल आज जिले के नगर थाना क्षेत्र में एक महिला डिलेवरी के बाद ई-रिक्शा से परिजनों के साथ घर लौट रही थी। उसी दौरान एक पुलिसकर्मी ने लॉकडाउन का धौंस दिखाते हुए जबरन उन्हें रिक्शा से उतारकर चालक को रिक्शा थाने में लगाने का आदेश दिया। 

प्रसूता और उसके परिजन लगातार उनसे गुहार लगाते रहे कि ऐसी हालत में वे पैदल कैसे जायेंगे। उनके साथ नवजात भी है, लेकिन उस पुलिसवाले ने उनकी एक न सुनी। 

हारकर ये लोग भी रिक्शे के पीछे-पीछे थाने पहुंच गए। हालांकि जब थाना प्रभारी को इस बात का पता चला तो उन्होंने फौरन उसी रिक्शे से प्रसूता और उसके परिजनों को घर के लिए रवाना किया। 

बेगूसराय से कृष्णा की रिपोर्ट

Suggested News