बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

शराब तस्करों की नयी चाल, चोरी के वाहन से करते थे डिलीवरी

शराब तस्करों की नयी चाल, चोरी के वाहन से करते थे डिलीवरी

BETIYA: चोरी की गाड़ियों से शराब तस्करी का नया मामला सामने आया है। बेतिया पुलिस ने कई जगहों पर छापेमारी कर चोरी की 40 से ज्यादा गाड़ियों को बरामद किया है। साथ ही पांच अंतर्राज्जीय वाहन लुटेरे को भी गिरफ्तार कर उनसे गहन पूछताछ कर रही है। एसपी जयंतकांत ने बताया कि पुलिस को काफी दिनों से सूचना मिल रही थी कि चोरी की गाड़ियों से शराब तस्करी की जा रही है। 

सूचना की पुष्टि होते ही डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम बनायी गयी। टीम ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर कई जगहों से चोरी की 38 बाइक, 2 बोलेरो, 1 स्कॉर्पियो और 1 इंडिगो कार बरामद किया। गिरफ्त में आए शातिर वाहन चोरों से पूछताछ के दौरान अहम खुलासा हुआ। चोरी के वाहनों से शराब की तस्करी की जाती थी।

एसपी ने बताया कि बेतिया के चनपटिया थाना के सीरिसिया ओपी इलाके में कई जगहों पर चोरी के वाहनों को छिपाकर रखा गया था। बेतिया सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में तत्काल एक टीम का गठन किया गया। जल्द ही टीम को सफलता मिल गयी। छापेमारी में वाहन सहित वाहन चोरों को पकड़ा गया। बाद में टीम ने चनपटिया थाना के सीरिसिया ओपी इलाके के विभिन्न गावों मे सर्च अभियान चलाया।


Suggested News