बेतिया कोर्ट ने एलकेजी की छात्रा से दुष्कर्म की कोशिश के आरोपी को सुनाई 5 साल की सजा, एक लाख रूपये का लगाया अर्थदंड

BETTIAH : बेतिया कोर्ट ने पॉस्को एक्ट के एक आरोपी को पांच साल की सज़ा सुनाई है। वही एक लाख रुपये अर्थदंड भी लगाया है। घटना के सम्बन्ध में बताया जा रहा है की आरोपी ने LKG की छात्रा से दुष्कर्म की कोशिश की थी। जिसको लेकर थाना में मामला दर्ज कराया गया था।
पुलिस ने जांच के बाद आरोपी को गिरफ्तार करते हुए न्यायालय में आरोप पत्र समर्पित किया था। एक साल के अंदर स्पीडी ट्रायल से सज़ा मुक़र्रर की गई हैं। आरोपी रहमतुल्लाह को पांच वर्ष की सज़ा मिली है।
विशेष लोक अभियोजक जयशंकर तिवारी ने बताया कि जनवरी 2023 में आरोपी ने इस घटना को अंजाम दिया था। जिसके बाद पुलिस के पक्ष को मजबूती से न्यायालय में पहुंचाया गया। जिसके बाद आरोपी को सजा हुई है।
बेतिया से आशीष की रिपोर्ट
Editor's Picks