बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

जलजमाव और गन्दगी को लेकर एक्शन मोड में बेतिया महापौर, सभी इलाकों में फॉगिंग कराने का दिया निर्देश

जलजमाव और गन्दगी को लेकर एक्शन मोड में बेतिया महापौर, सभी इलाकों में फॉगिंग कराने का दिया निर्देश

BETTIAH : पश्चिम चम्पारण जिले के बेतिया नगर निगम क्षेत्र में मच्छरों का बढ़ते प्रकोप को महापौर गरिमा देवी सिकारिया एक्शन मोड में आ गयी हैं। ठंड कम होने के साथ मच्छरों का आतंक बढ़ गया है। लोग इसके और बढ़ने की आशंका जता रहे हैं। 

इसको लेकर नगर निगम की महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने फॉगिंग मशीनों का उपयोग कर मच्छरमार केमिकल के छिड़काव का निर्देश जारी किया है। जिसकी कल देर रात से शुरुआत की गयी है। 

सघन शहरी क्षेत्र में मच्छर मार केमिकल के छिड़काव कार्य का सफाईकर्मियों के साथ निरीक्षण के दौरान सिकारिया ने कहा कि ठंड का असर कम होने के साथ मच्छरों का प्रकोप और बढ़ने की आशंका है। इसको लेकर साफ सफाई कार्य की गुणवत्ता बढ़ाने के साथ नाले नालियों की नियमित साफ सफाई का अभियान चलाने के लिये उन्होंने नगर आयुक्त शंभू कुमार और उपायुक्त लक्ष्मण प्रसाद को भी कहा है। 

इस मौके पर उन्होंने यह भी बताया कि नगर निगम में नवअधिग्रहित क्षेत्र के पूर्ववर्ती आठ ग्राम पंचायतों में भी रोटेशन के आधार पर नियमित फॉगिंग कराने का निर्देश उनके द्वारा दिया गया है।

बेतिया से आशीष कुमार की रिपोर्ट 

Suggested News