बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

BIHAR NEWS : बेतिया में तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार, बड़े खुलासे होने की संभावना

BIHAR NEWS : बेतिया में तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार, बड़े खुलासे होने की संभावना

BETTIAH : कोरोना काल में भी अपराधी बेख़ौफ़ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. इसी कड़ी में साइबर अपराधी भी जालसाजी कर लोगों को लाखों का चुना लगा रहे हैं. इसी कड़ी में जिले के मझौलिया से बेतिया पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर स्पेशल टीम ने साईबर क्राइम पर नकेल कसते हुये संतोष यादव सहित तीन साईबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इन साइबर अपराधियों से पुलिस ने एसबीआई के एटीएम कार्ड बरामद किया है. 

अपराधियों की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बेतिया पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया की तीनों अपराधियों मे बैरिया थाना क्षेत्र से गिरफ्तार साइबर अपराधी के बरामद मोबाईल से देश विदेश में पेटीएम के माध्यम से 30से 35 लाख रूपये के ट्रांजेक्शन का भी साक्ष्य मिला है. गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस की ओर से बड़े खुलासा होने की संभावना भी व्यक्त की जा रही है. 

बताया जा रहा है की जिले में पिछले कई दिनों से साइबर अपराध की घटना सामने आ रही है.जिसकी शिकायत आये दिन पुलिस को मिल रही थी. इसी कड़ी में पुलिस की ओर से यह कार्रवाई की गयी है. 

बेतिया से आशीष कुमार की रिपोर्ट 

Suggested News