बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बेतिया के कई गांवों में घुसा बाढ़ का पानी, सैकड़ों एकड़ में लगी फसल को पहुंचा नुकसान

बेतिया के कई गांवों में घुसा बाढ़ का पानी, सैकड़ों एकड़ में लगी फसल को पहुंचा नुकसान

BETTIAH : तीन दिनों से लगातार हो रही झमाझम हो रही बारिश व गंडक बराज से छोड़े गए पानी की वजह से मशान नदी, गंडक नदी, सिकरहना, पंडई, हड़बोड़ा नदी सहित जिले की सभी पहाड़ी नदियों में उफान आ गया है. 

जिससे बगहा एक प्रखंड के सालहा बरिआरवा पंचायत स्थित झारमहुइ, अजमलनगर, तमकुही, जमुनिया, मुसहर टोली, सलहा, जिगना, मुड़ीला, बरिअरवा तथा चखनी से रतवल बांध के दक्षिणी इलाके मेंबसे लोगों के घरों में पानी घुस चुका है. 

नतीजतन लोगों में भय और दहशत का माहौल है. डरे -सहमे ग्रामीण ऊंचे स्थान पर पनाह लिए हुए है. बरिआरवा निवासी मधुरेन्द्र दुबे, रिपुसूदन दुबे ने बताया कि इस भीषण बाढ़ के चपेट में आने से केवल सालहा, बरिआरवा पंचायत में सैकड़ों एकड़ धान व गन्ना का तैयार फसल चौपट हो गया है. 

मधुरेन्द्र दुबे ने बताया की किसान पहले से कोरोना का मार झेल ही रहा था. ऊपर से बाढ़ का पानी किसानों की बची -खुची आस उम्मीद अपने साथ बहा ले गया. इस बारिश और बाढ़ के पानी ने किसानों की आर्थिक कमर तोड़ दी. 

बेतिया से आशीष की रिपोर्ट 


Suggested News