बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

भागलपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, ट्रक पर लोड 20 लाख का शराब किया बरामद

भागलपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, ट्रक पर लोड 20 लाख का शराब किया बरामद

BHAGALAPUR : बिहार में पूर्ण शराबबंदी है।इसके बावजूद राज्य में धडल्ले से शराब का अवैध कारोबार हो रहा है। इसी कड़ी में जिले के बाईपास टीओपी पुलिस और एंटी लिकर टीम को बड़ी सफलता हाथ मिली है। जब झारखंड से आ रही पंजाब नंबर की एक ट्रक को जब रोक कर पुलिस ने तहकीकात की। तब उसमें से 695 कार्टून विदेशी शराब पुलिस ने बरामद की गयी है। चूना के बोरे के अंदर शराब की पेटी लोड की गई थी।

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड के रास्ते भागलपुर में शराब की बड़ी खेप लाई जा रही है। उसी क्रम में टी ओपी थाना क्षेत्र में जब ट्रक को रोककर जांच की गई। तब उस में भारी संख्या में शराब की पेटी बरामद की गई। अनुमान लगाया जा रहा है कि शराब की कीमत लगभग 20 लाख रूपये रही है। 

सवाल उठता है कि झारखंड बिहार के बॉर्डर पर बनाए गए चेक पोस्ट पर आखिर यह ट्रक किस तरह से पार कर गई। वही भागलपुर पुलिस की तत्परता से जहां शराब बरामद की गई। वहीं ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर पुलिस शराब तस्करों के बारे में पूछताछ कर रही है।


भागलपुर से बालमुकुंद कुमार की रिपोर्ट

Suggested News