BHAGALPUR : भागलपुर में बेखौफ अपराधियों का तांडव जारी है. आए दिन अपराधी हत्या, लूट, छिनतई सहित अन्य आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देते रहते हैं. ताजा घटना भागलपुर के पीरपैंती के मजरोही की है, जहां अपराधियों ने दिनदहाड़े जदयू नेता के पेट्रोल पंप से 16 लाख 20 हजार रुपये लूट की घटना को अंजाम दिया है. पेट्रोल पंप जदयू जिलाध्यक्ष विभूति गोश्वामी का है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि पेट्रोल पंप का मैनेजर पैसा लेकर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पीरपैंती में जमा करने जा रहा था. तभी बाइक सवार अपराधियों ने पेट्रोल पम्प से महज पांच सौ मीटर की दूरी पर ही मैनेजर को निशाना बनाते हुए धक्का मारकर बाइक से गिरा दिया और रूपये की थैली छीनकर भाग गया.
लूट की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी आराम से चलते बने. आनन-फानन में मैनेजर ने घटना की सुचना पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलने के बाद कहलगांव एएसपी दिलनवाज अहमद और पीरपैंती थाना पुलिस मौके पर पहुँच कर मामले की छानबीन में जुट गयी है.