बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

झाड़ी में फेंके लावारिस नवजात को जिन्दगी देने वाले शख्स पर हुआ FIR, गोद लेने वाले परिवार ने कहा- बच्चा अलग हुआ तो कर लेंगे खुदकुशी

झाड़ी में फेंके लावारिस नवजात को जिन्दगी देने वाले शख्स पर हुआ FIR, गोद लेने वाले परिवार ने कहा- बच्चा अलग हुआ तो कर लेंगे खुदकुशी

Bhagalpur: कहलगांव नंदलालपुर के झाड़ी मे फेंके गए लवारिश अवस्था में बच्चों को एक नयी जिन्दगी देने वाले समाजसेवी छोटू पांडेय पर चाइल्ड लाइन द्वारा अपहरण का मामला दर्ज कराया  गया है.

छोटू पांडेय द्वारा स्थानीय लोगों के द्वारा सामूहिक निर्णय के बाद कहलगाँव के एक निःसंतान दंम्पती रश्मि कुमारी को बच्चा सौंपे जाने से अमल कुमार खासे नाराज हैं. डॉक्टर अजय कुमार सिंह के क्लिनिक में लवारिस इलाजरत बच्चों  को चाइल्ड लाइन के समन्वयक अमल कुमार को बच्चा नहीं सौंपे जाने पर अपहरण का मामला दर्ज करा दिया गया जहाँ एक ओर छोटू पांडेय को अपहरण मामले में पुलिस गिरफ्तार करने के लिए खोज रही है.

वहीं दूसरी ओर बच्चों को गोद लेने वाले लालायित निःसंतान दंम्पति रश्मि कुमारी बच्चों को पाकर लालन पालन में जुट गयी हैं. जहां बच्चों को देखकर लालायित निःसंतान मां  खुश हैं वहीं रश्मि कुमारी ने कहा कि यदि मुझे बच्चे से अलग किया गया तो मैं अपनी जान दे दूँगी. जबकि छोटू पांडेय ने अपने उपर लगाये गये सभी आरोपों को निराधार बताया है.

Suggested News