बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

भगवान भरोसे बिहार का स्वास्थ्य महकमा, खटारा बनी डीएमसीएच की एम्बुलेंस सेवा

भगवान भरोसे बिहार का स्वास्थ्य महकमा, खटारा बनी डीएमसीएच की एम्बुलेंस सेवा

DARBHANGA : बिहार का स्वास्थ्य विभाग आम लोगों के सेहत को लेकर कितना सजग है. इसकी बानगी उत्तर बिहार के बड़े अस्पताल दरभंगा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में देखने को मिल रहा है. यहाँ इमरजेंसी में मरीजों को ले जाने वाली 108 नंबर की एंबुलेंस ठेला गाडी बनाकर रह गयी है.

इसे देखने से साफ़ पता चलता है की स्वास्थ्य व्यवस्था की हालत किस कदर बदतर हो गई है. एक समय ऐसा भी आया जब एंबुलेंस को मरीज के परिजनों संग राहगीरों को धक्का लगाना पड़ा. जिसके कारण मरीजों व परिजनों की काफी देर तक फजीहत हुई. एम्बुलेंस चालक की मानें तो उसके एंबुलेंस का स्टार्टर सेल्फ बटन खराब है. जिसे अभी ठीक करवाना है. 

बताते चलें की राज्य सरकार की ओर से बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर कई तरह के दावे किये जाते हैं. लेकिन कई बार ऐसे दृश्य सामने आने पर विभाग के तमाम दावे खोखले साबित होते हैं. इसके बावजूद विभाग की ओर से इन सुविधाओं को दुरुस्त करने के लिए कोई कदम नहीं उठाये जाते हैं. 

दरभंगा से वरुण ठाकुर की रिपोर्ट

Suggested News