बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

भगवान शिव से सीखिये लाइफ मैनेजमेंट, जानिए क्यों रहते हैं वे श्मशान में...

भगवान शिव से सीखिये लाइफ मैनेजमेंट, जानिए क्यों रहते हैं वे श्मशान में...

डेस्क..आज हम आपको भगवान शिव से जुड़ी ऐसी ही रोचक बातें व इनमें छिपे लाइफ मैनेजमेंट के सूत्रों के बारे में बता रहे हैं, जो इस प्रकार हैं.

संसार मोह-माया का प्रतीक है जबकि श्मशान वैराग्य का भगवान शिव कहते हैं कि संसार में रहते हुए अपने कर्तव्य पूरे करो, लेकिन मोह-माया से दूर रहो क्योंकि ये संसार तो नश्वर है. एक न एक दिन ये सबकुछ नष्ट होने वाला है. इसलिए संसार में रहते हुए भी किसी से मोह मत रखो और अपने कर्तव्य पूरे करते हुए वैरागी की तरह आचरण करो.

भगवान शिव क्यों रहते है कैलाश पर पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक समुद्र मंथन से निकले विष को भगवान शिव ने पी लिया था और विष के प्रभाव से उनका शरीर गर्म होने लगा. तब चंद्रमा ने भोले शंकर के सिर पर विराजमान होकर उन्हें शीतलता प्रदान करने की प्रार्थना की. जब भगवान शिव ने चंद्रमा को धारण किया तब विष की तीव्रता कम होने लगी. तभी से चंद्रमा शिवजी के सिर पर विराजमान हैं. शिव को जो त्याग देता शिव वहा से चले जाते है और शिव को जो शीतलता प्रदान करता है शिव उसको जगह देते हैं.  

शिव का डमरू कहता है कि अपने शरीर को डमरू की ध्वनि की तरह मुक्त कर दो. इससे सारी इच्छाएं, मुक्त हो जाएंगी. इस तरह हम कई मनोविकारों से भी मुक्त हो सकते हैं.

भोलेनाथ के गले में सुशोभित सांप कहता है जिंदगी में शारीरिक और मानसिक रूप से स्वतंत्र होना चाहिए यानी आलस्य को त्याग देना चाहिए और किसी भी तरह का अहंकार मन में नहीं पालना चाहिए.

Suggested News