बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

भैसा पर सवार होकर नामांकन करने पहुंचे निर्दलीय उम्मीदवार, काला चश्मा लगाकर किया सरकार पर वार

 भैसा पर सवार होकर नामांकन करने पहुंचे निर्दलीय उम्मीदवार, काला चश्मा लगाकर किया सरकार पर वार

PATNA: राजधानी पटना से सटे पालीगंज अनुमंडल कार्यालय पहुंचकर 8 प्रत्याशी ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन कराया। वही नामांकन कराने के लिए अबतक 19 एनआर कट चुकी है। वही डेमोक्रेटिक पार्टी प्रत्यासी को भैंसा पर सवार होकर नामांकन कराने जाते देख लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी। 

जानकारी के अनुसार 28 अक्टूबर को पहले चरण में होनेवाली बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जिसके लिए पार्टी स्तर से लेकर कुछ निर्दलीय प्रत्यासी भी मैदान में अपनी भाग्य आजमाने के लिए उतरने की ठान लिया है। जिसके दौरान 1 अक्टूबर से चल रहे नामांकन के छठे दिन 6 अक्टूबर को 8 उम्मीदवारो ने अपने समर्थकों संग पालीगंज अनुमंडल कार्यालय पहुंचकर नामांकन कराया। जिनमे माले प्रत्यासी संदीप सौरभ, लोक सेवा दल प्रत्यासी राजगीर प्रसाद, भारतीय सब लोग पार्टी प्रत्यासी रवीश कुमार, डेमोक्रेटिक पार्टी प्रत्यासी रविंद्र प्रसाद गोप, निर्दलीय प्रत्यासी धनन्जय सिंह उर्फ राजू, हरे कृष्ण सिंह, बसन्त कुमार व जितेंद्र बिंद शामिल है। 

नामांकन कराकर कार्यालय से बाहर निकलते ही समर्थकों ने घेरकर अपने अपने उम्मीदवारों को फूल फूल माला पहनाया तथा नारेबाजी की। सबसे खास बात तो यह रही कि जब डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार रविंद्र प्रसाद गोप भैंस पर सवार होकर नामांकन कराने निकले तो देखनेवालों की भीड़ जुट गई। वही अनुमण्डल कर्मियो ने बताया कि मंगलवार को 8 प्रत्यासियों ने नामांकन कराया है। जबकि अभीतक कुल 19 एनआर कर चुकी है।

Suggested News