बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

भाकपा माले ने जारी किया घोषणापत्र, राष्ट्रीय महासचिव ने कहा- बिहार में बीजेपी का खाता नहीं खुलने देंगे

भाकपा माले ने जारी किया घोषणापत्र, राष्ट्रीय महासचिव ने कहा- बिहार में बीजेपी का खाता नहीं खुलने देंगे

N4N Desk: भाकपा माले ने बिहार में और तीन सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी। सीवान लोकसभा सीट से पूर्व विधायक अमरनाथ यादव, काराकाट से पूर्व विधायक राजा राम सिंह और जहानाबाद से पूर्व जिला परिषद सदस्य कुंती देवी चुनाव में पार्टी उम्मीदवार होंगी। आरा से राजू यादव की घोषणा पहले ही की जा चुकी है। 

पार्टी के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने सोमवार को पत्रकार वार्ता में प्रत्याशी उतारे जाने की जानकारी दी। कहा कि पार्टी पूरे देश में 22 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। बिहार में चार, झारखंड में दो के आलावा उत्तर प्रदेश और ओडिशा में भी पार्टी चुनाव लड़ेगी। कहा कि पार्टी अपने वायदे के अनुरूप बिहार के उजियारपुर में माकपा और बेगूसराय में भाकपा को समर्थन देगी।  

राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव में बीजेपी को रोकना एकमात्र लक्ष्य होगा और बिहार में बीजेपी का खाता नहीं खुलने देंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि घोषणा पत्र में स्वास्थ्य, शिक्षा, आर्थिक रोजगार  का अधिकार प्रेस की आजादी बहाल की जाएगी। 


Suggested News